26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगले साल यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 24 मई को होगी, 14 जनवरी से आवेदन

यूपीएससी ने गुरुवार को 2026 का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया.

-यूपीएससी ने जारी किया 2026 का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर

-एनडीए और एनए व सीडीएस परीक्षा (I) 2026 परीक्षा के लिए आवेदन 10 दिसंबर से

संवाददाता, पटना

यूपीएससी ने गुरुवार को 2026 का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया. आयोग 24 मई, 2026 को यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगा. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा और आइएफएस प्रीलिम्स के लिए अधिसूचना 14 जनवरी को जारी हो जायेगी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया 14 जनवरी, 2026 से शुरू हो जायेगी. तीन फरवरी, 2026 तक आवेदन कर सकते हैं. सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 21 अगस्त, 2026 से शुरू हो जायेगी. परीक्षा पांच दिनों तक चलेगी. यूपीएससी 2026 के लिए भर्ती प्रक्रिया परीक्षाओं और भर्ती परीक्षणों के लिए दो दिन आरक्षित रखे गये हैं. 10 जनवरी और 17 जनवरी को आरक्षित डेट रखा गया था. एनडीए और एनए व सीडीएस परीक्षा (I) 2026 के लिए आवेदन 10 दिसंबर से शुरू हो जायेगा. आवेदन 30 दिसंबर तक कर सकते हैं. यह परीक्षा 12 अप्रैल, 2026 को आयोजित की जायेगी.

यूपीएससी भू-वैज्ञानिक व इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक भर्ती परीक्षा आठ फरवरी को

संयुक्त भू-वैज्ञानिक प्रारंभिक परीक्षा आठ फरवरी, 2026 को होगी. परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन तीन सितंबर को जारी की जायेगी और आवेदन 23 सितंबर तक कर सकते हैं. इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा भी आठ फरवरी, 2026 को होगी. इसका नोटिफिकेशन 17 सितंबर को जारी की जायेगी और आवेदन सात अक्तूबर तक कर सकते हैं. कैलेंडर में कहा गया है कि अधिसूचना, आवेदन तिथि व परीक्षा तिथि में आवश्यकता पड़ने पर बदलाव भी किया जा सकता है.

यूपीएससी 2026 का परीक्षा कैलेंडर

परीक्षा का नाम: अधिसूचना की तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि:परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि

यूपीएससी परीक्षा के लिए आरक्षित तिथि:—:—:10 जनवरी 2026

यूपीएससी परीक्षा के लिए आरक्षित तिथि:—:—:17 जनवरी 2026

संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक)परीक्षा 2026: तीन सितंबर: 23 सितंबर: आठ फरवरी

इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2026: 17 सितंबर: सात अक्तूबर: आठ फरवरी

सीबीआइ (डीएसपी) एलडीसीइ: 24 दिसंबर: 13 जनवरी: 28 फरवरी

सीआइएसएफ एसी एलडीसीइ-2026: तीन दिसंबर: 23 दिसंबर: आठ मार्च

एनडीए और एनए परीक्षा (I) 2026: 10 दिसंबर: 30 दिसंबर: 12 अप्रैल

सीडीएस परीक्षा (I) 2026: 10 दिसंबर: 30 दिसंबर: 12 अप्रैल

सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2026:14 जनवरी: तीन फरवरी: 24 मई

भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2026: 14 जनवरी: तीन फरवरी: 24 मई

यूपीएससी परीक्षा के लिए आरक्षित तिथि: —:—: 6 जून

आइइएस/आइएसएस परीक्षा 2026: 11 फरवरी: तीन मार्च: 19 जून

संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) परीक्षा 2026: —: —: 20 जून

इंजीनियरिंग सेवा (प्रधान) परीक्षा 2026: —: —: 21 जून

यूपीएससी परीक्षा के लिए आरक्षित तिथि: —: —: चार जुलाई

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसीएस) परीक्षा 2026: 18 फरवरी: 10 मार्च: 19 जुलाई

संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2026: 11 मार्च: 31 मार्च: दो अगस्त

यूपीएससी परीक्षा के लिए आरक्षित:—: —: आठ अगस्त

सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2026: —: —: 21 अगस्त

एनडीए और एनए परीक्षा (द्वितीय) 2026: 20 मई: नौ जून: 13 सितंबर

सीडीएस परीक्षा (II) 2026: 20 मई: नौ जून: 13 सितंबर

यूपीएससी परीक्षा के लिए आरक्षित: —: —: 26 सितंबर

यूपीएससी परीक्षा के लिए आरक्षित: —: —: 10 अक्तूबर

यूपीएससी परीक्षा के लिए आरक्षित: —: —: 31 अक्तूबर

भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा 2026: —: —: 22 नवंबर

एसओ, स्टेनो (जीडी-बी,जीडी-I) एलडीसीइ: 16 सितंबर: छह अक्तूबर: 12 दिसंबर

यूपीएससी परीक्षा के लिए आरक्षित: —: —: 19 दिसंबर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel