संवाददाता, पटना
सहकारी बैंकों से किसानों और आमजनों को बीमा सुविधा प्रदान करने के लिए दी बिहार स्टेट को-आपरेटिव बैंक लि. और इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. के बीच मंगलवार को करार हुआ. इसके तहत को-ऑपरेटिव बैंक लि. से उसके ग्राहकों और दूसरे लोगों को विभिन्न बीमा कंपनी के उत्पाद सीधे उपलब्ध हो जायेंगे. पटना स्थित बैंक मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सहकारिता मंत्री डॉ प्रमोद कुमार ने किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय ने ””””””””सहकारी बीमा सेवाएं”””””””” शुरू की हैं. इससे किसानों को बीमा कवरेज उपलब्ध कराया जा रहा है. मंत्री ने किसानों के हित में कार्य करने लिए बीमा कंपनी से अनुरोध किया. सभी पंचायतों में इसका प्रचार-प्रसार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

