– कई निजी मेडिकल कॉलेज में बढ़ी सीटें संवाददाता, पटना बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसेलिंग (यूजीएमएसी-2025) के तीसरे राउंड की तिथि जारी कर दी है. यह काउंसेलिंग एमबीबीएस, बीडीएस, बीवीएससी और एएच कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जा रही है. अधिसूचना के अनुसार, तीसरे चरण की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और एप्लिकेशन-कम-चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. स्टूडेंट्स 27 अक्टूबर रात 10 बजे तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं जो अभ्यर्थी पहले से आवेदन कर चुके हैं, वे 27 अक्टूबर के तक तीसरे राउंड में भाग लेने की सहमति और शुल्क भुगतान कर सकते हैं. चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर रात 11:59 बजे तक है. तीसरे राउंड का रैंक कार्ड 29 अक्टूबर को जारी किया जायेगा, जबकि सीट अलॉटमेंट का प्रोविजनल रिजल्ट दो नवंबर को जारी किया जायेगा. चयनित उम्मीदवारों को दो से पांच नवंबर तक अलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड करना होगा और चार से पांच नवंबर के बीच दस्तावेज सत्यापन व एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. कई निजी मेडिकल कॉलेज में बढ़ी सीटें, इस कारण च्वाइस का मिला मौका पर्षद ने यह भी स्पष्ट किया है कि विराट रामायण इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, चकिया (पूर्वी चंपारण) और आरडीजेएमएमसी, तुर्की (मुजफ्फरपुर) में 50-50 सीटें एमबीबीएस कोर्स के लिए जोड़ी गयी हैं. वहीं, कटिहार मेडिकल कॉलेज में 50 सीटें बढ़ायी गयी हैं, जिनका एलओपी एनएमसी से जारी किया गया है. अधिक जानकारी और अपडेट सीट मैट्रिक्स पर्षद की वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

