संवाददाता, पटना: मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी 2025 ऑल इंडिया कोटे की 15 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसेलिंग तिथि में फिर बदलाव कर दिया है. पहले दौर के विकल्प भरने की तारीख बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 11 अगस्त तक mcc.nic.in पर अपनी कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकताएं जमा कर सकते हैं. एमसीसी की वेबसाइट पर सूचित किया गया है कि विकल्प भरने की सुविधा सोमवार रात 11:59 बजे तक उपलब्ध रहेगी. एमसीसी ने नीट यूजी 2025 की च्वाइस फिलिंग तिथि बढ़ाने से यह साफ हो गया है कि अब एमसीसी 11 अगस्त को सीट आवंटन परिणाम जाती नहीं करेगा. पहले यह 11 अगस्त को सीट आवंटन होने वाला था, लेकिन उम्मीदवारों की मांग और लंबित अदालत के मामलों के कारण समय सीमा को पहले ही नौ अगस्त तक बढ़ा दिया गया था. सात अगस्त तक विकल्प भरने और लॉक करने की अनुमति दी थी, क्योंकि कई उम्मीदवारों को विकल्प चुनते समय तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. एमसीसी ने पहले राउंड की च्वाइस फिलिंग की समयसीमा बढ़ाकर अंतिम तिथि छह अगस्त कर दी थी. यह बदलाव उस समय किया गया था जब एमसीसी ने अचानक च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया को रोक दिया था और संशोधित काउंसेलिंग शेड्यूल जारी किया था. इसके पहले उम्मीदवारों को चार अगस्त तक विकल्प भरने और लॉक करने के लिए कहा गया था, जबकि सीट आवंटन परिणाम छह अगस्त को घोषित होना था. यह संशोधन खासतौर पर बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों के लिए किया गया है, जो अभी तक नामित केंद्रों से प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं कर पाये हैं. साथ ही इस बदलाव का लाभ उन अनिवासी भारतीय (एनआरआइ) आवेदकों को भी मिलेगा, जिन्होंने अपनी पात्रता प्रमाणित नहीं की है, ताकि वे भी समय रहते अपनी पसंद के विकल्प भर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

