पटना. लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को पटना में माता रानी की पूजा-अर्चना की. उन्होंने देशवासियों के सुख-समृद्धि, शांति और कल्याण की कामना की. इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि माता रानी के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी घटाकर एक मनोकामना पूरी कर दी है. इसकी जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

