33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को अपने अंदर की हीन भावना को खत्म करना चाहिए: डॉ सुब्रमण्यम स्वामी

लॉ प्रेप ट्यूटोरियल ने गुरुवार को ज्ञान भवन में गुरुवार को इंडिया बिगेस्ट लॉ कॉन्क्लेव का आयोजन किया.

-लॉ प्रेप ट्यूटोरियल ने इंडिया बिगेस्ट लॉ कॉन्क्लेव का किया आयोजन-क्लैट के 21 टॉपरों व 18 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को किया गया सम्मानित

पटना.

लॉ प्रेप ट्यूटोरियल ने गुरुवार को ज्ञान भवन में गुरुवार को इंडिया बिगेस्ट लॉ कॉन्क्लेव का आयोजन किया. इसमें देश के जाने-माने अर्थशास्त्री व कानूनविद् डॉ सुब्रमण्यम स्वामी और बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी शामिल हुए. इसमें क्लैट में लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के 21 टॉपरों को पंकज त्रिपाठी ने, जबकि राज्य के 18 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को डॉ डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने सम्मानित किया. डॉ स्वामी ने लॉ की तैयारी कर रहे बच्चों को टिप्स देते हुए कहा कि कानून की पुस्तकों को बार-बार पढ़ने से आपके दिमाग में बैठ जायेगी, जिससे फिर आपको किताब देखने की जरूरत ही नहीं होगी. बच्चों को अपने अंदर की हीन भावना को खत्म करना चाहिए. छात्रों में बार-बार सवाल पूछने की मंशा होनी चाहिए. इसे करने से याद करने की समस्या से समाधान मिल जायेगा. उन्होंने बच्चों को तीन मंत्र दिये. कहा कि क्लास में जो पढ़ाई होने वाली है, उसे पढ़ कर जाएं. इसके बाद क्लास में ध्यान से पढ़ें व शिक्षक की बातों को ध्यान से सुनें और फिर क्लास के बाद पुन: इसे घर पर पढ़ें. इसके बाद फिर आपको एग्जाम के दौरान परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि लॉ की पढ़ाई अपने देश से ही करने में फायदा है. सभी देश का अपना-अपना कानून है. भारत का संविधान पूरी दुनिया में सबसे बेहतर है. उन्होंने लॉ प्रेप ट्यूटोरियल की तारीफ करते हुए कहा कि हर साल इस कार्यक्रम को करने के लिए संस्थान के संचालक अभिषेक गुंजनबधाई के पात्र हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पटना जैसा कार्यक्रम अगर वह दिल्ली में भी कराएं, तो हमारी उनको पूरी मदद मिलेगी.

पंकज त्रिपाठी को नेशनल अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया:

लॉ प्रेप ट्यूटोरियल ने बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी को नेशनल अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया. पंकज त्रिपाठी ने कहा कि न्याय बदला नहीं होता है, बदलाव होता है. पटना में मै जब भी आता हूं, अच्छा महसूस करता हूं, क्योंकि मैं भी बिहारी हूं. भविष्य में मेरा सपना है कि मैं फिजियोथेरेपी, आयुर्वेद और लॉ की पढ़ाई थोड़ी जरूर करूं. लॉ की पढ़ाई सभी लोगों को करनी चाहिए, क्योंकि उन्हें कोई मूर्ख नहीं बना सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel