30.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी स्कूलों की कक्षा छह से आठवीं के बच्चे पढ़ेंगे कंप्यूटर की किताब

राज्य के निजी स्कूलों की तरह अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा छह से आठवीं के बच्चों के लिए भी कंप्यूटर का सिलेबस लागू किया जा रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

-एक अप्रैल से लागू होगा कंप्यूटर का सिलेबस

संवाददाता, पटना

राज्य के निजी स्कूलों की तरह अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा छह से आठवीं के बच्चों के लिए भी कंप्यूटर का सिलेबस लागू किया जा रहा है. यह सिलेबस नये सत्र यानी एक अप्रैल से कक्षा छह से आठवीं तक में लागू हो जायेगा. सिलेबस लागू करने के लिए एससीइआरटी तैयारी पूरी कर चुका है. परीक्षा में अन्य विषयों की तरह कंप्यूटर विषय की भी परीक्षा ली जायेगी. कंप्यूटर विषय की पहली परीक्षा सितंबर 2025 में होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा के साथ ली जायेगी. एससीइआरटी के निदेशक सज्जन आर ने बताया कि नये सत्र से कक्षा छह से आठवीं तक में कंप्यूटर कोर्स लागू किया जा रहा है. पुस्तक की छपाई का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मार्च के अंत तक अन्य पुस्तकों के साथ ही साथ कंप्यूटर की किताबें भी स्कूलों तक पहुंचा दी जायेंगी. इसके लिए कंप्यूटर के शिक्षक भी बहाल किये जा रहे हैं. सज्जन आर ने कहा कि मौजूदा दौर में बच्चों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना समय की मांग है. कंप्यूटर की शिक्षा में सरकारी स्कूल के बच्चे पिछड़ रहे थे. कक्षा छह से नीचे के कक्षाओं में कंप्यूटर कोर्स को लागू करना आवश्यक हो गया था. इससे बच्चे कंप्यूटर एवं उनके विभिन्न भागों को पहचानेंगे और उनकी कार्यप्रणाली को बता पायेंगे. कंप्यूटर का दैनिक जीवन में कितना उपयोग है, इसका प्रयोग करना, नियमों का पालन करना, ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानेंगे, मल्टीटास्किंग फाइल मैनेजमेंट और यूजर इंटरफेस की भूमिका को भी समझेंगे. साइबर अपराध से बचने के लिए भी बच्चों को आवश्यक सावधानियां और रणनीतियों को अपने दैनिक जीवन में लागू करने की जानकारी दी जायेगी. क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी तकनीक से भी बच्चों को अवगत कराया जायेगा.

कक्षा छह में इस तरह रहेगी (बेसिक जानकारी) विषय सूची

चैप्टर – सिलेबस पूरा करना है

कंप्यूटर : एक परिचय – अप्रैल

कंप्यूटर के अंग – मई-जून

आओ कंप्यूटर चलाएं – जुलाई

आओ चित्रकारी करें -अगस्त

अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन सह परीक्षा – सितंबर 2025

माइक्रोसाॅफ्ट वर्ड- अक्तूबर-नवंबर

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का अनुप्रयोग- दिसंबर

डिजिटल नागरिकता और साइबर सुरक्षा -जनवरी

आइसीटी के उभरते रूझान- फरवरी

वार्षिक मूल्यांकन सह परीक्षा – मार्च 2025

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel