मसौढ़ी. थाना के महाराजचक गांव में रास्ते के विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के दस वर्षीय एक बच्चे पर रॉड से वार कर लहूलुहान कर दिया. इधर उसे मरा समझकर सभी आरोपित मौके से फरार हो गये. घटना बुधवार की सुबह की है. इस संबंध में जख्मी बच्चा रॉकी कुमार के पिता कवि कुमार ने अपने पड़ोसी विजय कुमार, उसकी पत्नी रेखा देवी और पुत्री सोनी कुमार व रिंकी कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. मिली जानकारी के मुताबिक कवि कुमार और विजय कुमार के बीच घर के पास रास्ते को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. आरोप है कि बुधवार की सुबह उक्त सभी आरोपित कवि कुमार के घर पर चढ़ गये और गाली गलौज करने लगे. इस दौरान कवि कुमार का पुत्र रॉकी कुमार उनकी आवाज सुनकर घर से बाहर निकला तो उनलोगों ने रॉड से उसके सिर पर वार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है