26.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के मुख्य सचिव के पास अपनी गाड़ी नहीं, डीजीपी की भी पूरी संपत्ति का ब्यौरा सामने आया

Bihar News: बिहार के अधिकारियों की संपत्तियों का ब्यौरा सामने आया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहार सरकार के अधिकारियों ने वित्तिय वर्ष 2024-25 की समाप्ति के बाद सोमवार को संपत्ति का ब्योरा जारी कर दिया. इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की संपत्ति का ब्योरा शामिल है.

अधिकारियों से अधिक धनवान उनकी पत्नियां

संपत्ति ब्योरा के मुताबिक अधिकतर अधिकारियों से अधिक धनवान उनकी पत्नियां हैं. बिहार के मुख्य सचिव के पास अपना कोई वाहन नहीं है. जबकि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के नाम तीन मकान और फ्लैट है.

बिहार के मुख्य सचिव की संपत्ति

बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के पास अपना कोई वाहन नहीं है. उनके पास 60 हजार कैश है. उनकी पत्नी बर्फी मीणा के पास 45 हजार कैश है. मुख्य सचिव ने 37 लाख रुपये बैंक व वित्तीय संस्थानों में जमा किये हैं. उनकी पत्नी के नाम पर 12.93 लाख जमा है. पत्नी के नाम पर 40 लाख के बांड व शेयर जमा हैं. साढ़े छह लाख की जीवन बीमा निगम की पॉलिसी है.हर साल 50 हजार रुपए पॉलिसी के रुप मे जमा कराया जाता है.

मुख्य सचिव के पास प्रॉपर्टी

मुख्य सचिव के खुद के पास 70 ग्राम सोना तो पत्नी के पास 450 ग्राम सोना और दो किलो चांदी है. जयपुर में कृषि योग्य 0.0915 हेक्टेयर जमीन है जिसकी कीमत 18 लाख 30 हजार है. पत्नी के नाम पर दिल्ली में ढाई लाख और जयपुर में गैर कृषि योग्य 54 लाख की जमीन है. चीफ सेक्रेटरी की पत्नी ने दिल्ली में दो लाख 61 हजार की व्यवसायिक भूमि खरीदी है. मुख्य सचिव के नाम पर जयपुर और दिल्ली में एक अपार्मेंट है. देनदारी के रूप में मुख्य सचिव ने दिल्ली के केनरा बैक से 11 लाख का कर्ज लिया है.

बिहार के डीजीपी कितने अमीर?

बिहार के डीजीपी विनय कुमार के सेविंग खाता में 15.60 लाख रूपए है. 2.55 लाख की एफडी भी उनके नाम से है. 25 लाख का सोना और 1.15 लाख की चांदी पुलिस महानिदेशक के पास है. अनिसाबाद की पुलिस कॉलोनी में दो हजार वर्गफीट जमीन और नोएडा में आमपाली सफायर में फ्लैट है. फ्लैट उन्होंने लोन लेकर खरीदा था, जो कर्ज अब खत्म हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel