10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में नशीले पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए बनाए गए इतने चेकपोस्ट, चुनावी माहौल में व्यवस्था हुई टाइट

Bihar News: बिहार में आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी तैयारी शुरू कर दी है. जिले में शराब, नशीले पदार्थ, अवैध पैसों और कीमती धातुओं की तस्करी रोकने के लिए विशेष निगरानी व्यवस्था की गई है. इसके तहत 32 चेकपोस्ट बनाए गए हैं.

Bihar News: जिला प्रशासन ने साफ किया है कि इस बार चुनाव में किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने गुरुवार को समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि जिले के अलग-अलग हिस्सों में 32 चेकपोस्ट बनाए गए हैं. ये चेकपोस्ट खासकर उन जगहों पर स्थापित किए गए हैं, जिन्हें संवेदनशील माना गया है. इनमें दूसरे जिलों से लगती सीमाएं, महत्वपूर्ण नदी मार्ग और शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके शामिल हैं.

20 एजेंसियां पैसों की लेन-देन पर रखेंगी नजर

डीएम ने कहा कि चुनाव खर्च की निगरानी के लिए विशेष टीम चौबीसों घंटे काम करेगी. इसके अलावा लगभग 20 एजेंसियां भी पैसे के लेन-देन पर नजर रखेंगी. इन एजेंसियों की मदद से नकली करेंसी, अवैध शराब, मादक पदार्थ और अनधिकृत धन की आवाजाही पर रोक लगाने की कोशिश की जाएगी.

चुनावी माहौल में निगरानी हुई टाइट

जिला स्तर पर 475 हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान की गई है. यहां कार्रवाई शुरू कर दी गई है ताकि चुनावी माहौल शांत और सुरक्षित बना रहे. अधिकारियों से कहा गया है कि समय-समय पर अन्य जिलों से बैठकों का आयोजन करें, जिससे निगरानी और मजबूत हो सके.

इस व्यवस्था से मतदान होगा निष्पक्ष

प्रशासन का कहना है कि अगर जिले भर में सख्त चेकिंग और लगातार निगरानी होती रहेगी, तो चुनावी प्रक्रिया पर किसी तरह का दबाव या अवैध गतिविधि का असर नहीं पड़ेगा. इससे मतदान पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जा सकेगा. अधिकारी मानते हैं कि इस व्यवस्था से अवैध शराब, नशीले पदार्थ, नकली नोट और पैसों के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाना आसान होगा. इसके अलावा इस तरह की निगरानी से मतदाताओं का भरोसा भी मजबूत होगा.

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel