मसौढ़ी. पुनपुन प्रखंड के बृजुबिगहा में करोड़ों की लागत से 30 बेड का नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बन कर तैयार है, लेकिन स्थानीय कुछ लोगों द्वारा बाधा पहुंचाने की वजह से चहारदीवारी का कार्य रुका हुआ है. इस वजह से निर्माण कार्य करा रही एजेंसी नवनिर्मित भवन को स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर नहीं कर पा रही है. विरोध कर रहे लोगों ने इसे लेकर परवाना दिखाया है. इधर बृजुबिगहा व आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल के निर्माण कराने को लेकर मुख्यमंत्री से आग्रह किया था. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद यहां 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के निर्माण की स्वीकृति मिली. उन्होंने आरोप लगाया कि बहुत पहले भवन निर्माण का कार्य के साथ आंतरिक साज-सज्जा का कार्य पूरा हो गया है. चहारदीवारी का कार्य भी कब का पूरा हो गया होता, लेकिन करीब दो सौ फुट चहारदीवारी का कार्य वहां के कुछ दबंगों द्वारा व्यवधान डाल कर रोक दिया गया है. इधर चहारदीवारी में व्यवधान डालने के बाद बीते मई माह में ही पुनपुन सीओ को इस संबंध में लिख कर दिया जा चुका है.
इसके बाद भी कोई सार्थक पहल नहीं की गयी है. एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. सीओ से बात की गयी है. सीओ ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद इसकी जांच की गयी थी. चहारदीवारी में व्यवधान डालने वाले लोगों द्वारा परवाना दिखाया गया था. एसडीओ ने बताया कि इसे गंभीरता से सीओ को देखने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

