संवाददाता, पटना
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में छठी कक्षा (सत्र 2026-27) में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा, 2026 के कुछ परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है. परीक्षा 31 अक्तूबर को होगी. समिति ने चार जिलों जमुई, बेगूसराय, सहरसा व पटना के केंद्रों में परिवर्तन किया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को पहले से जारी प्रवेश पत्र के आधार पर ही नये केंद्रों में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी.नये परीक्षा केंद्र इस प्रकार हैं-
1. जमुई पहले का केंद्र: प्लस 2 हाइस्कूल जमुई, स्टेट बैंक के नजदीक
नया केंद्र: अशोका पब्लिक स्कूल, जमुई, सिकंदरिया रोड2. बेगूसराय पहले का केंद्र: आरडी उमर गर्ल्स प्लस 2 स्कूल, विष्णुपुर
नया केंद्र: आरकेएसएम प्लस 2 स्कूल, हरपुर, बेगूसराय3. सहरसा पहले का केंद्र: मनोहर हाइस्कूल, सहरसा
नया केंद्र: आरएमएम लॉ कॉलेज, सहरसा4. पटना पहले का केंद्र: शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह (एसआरपीएस) राजकीय हाइस्कूल, गर्दनीबाग
नया केंद्र: महंत हनुमान शरण कॉलेज, राजापुर, बैरगंज, पटनाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

