– इतिहास में सर्वाधिक 16 लाख 35 हजार से अधिक आवेदन – 28 फरवरी तक होगा करेक्शन संवाददाता,पटना जेइइ मेन में इस वर्ष 16 लाख 35 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है, जो जेइइ मेन के इतिहास में सर्वाधिक है. जेइइ मेन जनवरी के लिए पहले 13 लाख 78 हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था व दो लाख 60 हजार से अधिक नये यूनिक कैंडिडेट ने केवल अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन किया है. ऐसे में अप्रैल परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या लगभग 16 लाख से अधिक होगी. एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि स्टूडेंट्स के हित को देखते हुए एनटीए द्वारा स्टूडेंट्स को करेक्शन का अंतिम विकल्प दिया गया है. स्टूडेंट्स करेक्शन के दौरान कोर्स, पेपर के मिडियम, स्टेट कोड ऑफ इलेजिब्लिटी, परीक्षा शहर, 10वीं व 12वीं की क्वालीफिकेशन डिटेल, जेंडर, कैटेगरी में बदलाव कर सकते हैं. करेक्शन का अवसर 28 फरवरी तक है. एनटीए के इस करेक्शन विकल्प से देश के उन लाखों स्टूडेंट्स को राहत मिली है, जिन्होंने जनवरी जेइइ मेन के दौरान कैटेगरी सर्टिफिकेट उपलब्ध नहीं होने के कारण ओपन कैटेगरी से आवेदन कर दिया था और अब कैटेगरी सर्टिफिकेट उपलब्ध होने पर कैटेगरी बदलना चाहते हैं. साथ ही बड़ी संख्या में ऐसे स्टूडेंट्स भी हैं, जिन्होंने पूर्व में ओबीसी एवं इडब्ल्यूएस कैटेगरी से आवेदन कर दिया और अब केटेगरी सर्टिफिकेट एक अप्रैल 2025 के बाद का नहीं होने पर ओपन कैटेगरी से आवेदन करना चाहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

