36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बेऊर जेल पटना: PFI व AK 47 मामले में बंद कैदी भी कर रहे रोजा, हिंदू बंदी चैती छठ व नवरात्र और में लीन

Bihar News: पटना के बेऊर जेल का माहौल इन दिनों भक्तिमय है. हिंदू और मुस्लिम धर्म के अनुयायी बंदी एक साथ रमजान, नवरात्र और छठ के लिए खुद को समर्पित किए हुए हैं. कई गंभीर मामलों में बंद कैदी भी रोजा कर रहे हैं जबकि ऐसे ही कई हिंदू बंदी भी छठ और नवरात्र कर रहे.

Bihar News: पटना के बेऊर जेल में माहौल भक्तिमय हो गया है. एक ही जगह पर कोई नमाज पढ़ रहा है तो कोई दुर्गा की उपासना में रमा हुआ है. वहीं चैती छठ को लेकर भी बंदी व्रत शुरू कर चुके हैं. जेल के अंदर महिला व पुरूष बंदियों ने रमजान व व्रतों से माहौल भक्तिमय बना दिया है.

छठ, नवरात्र व रमजान कर रहे बंदी

यहां के कई बंदी छठ, नवरात्र की पूजा कर रहे हैं, तो कई बंदी रमजान में रोजा भी रख रहे हैं. इनके पूजा-पाठ करने के साथ ही रोजा रखने के लिए तमाम व्यवस्था जेल प्रशासन की ओ से की गयी है. जेल के अंदर बने तालाब में भगवान सूर्य को अर्घ देने की व्यवस्था की गयी है. साथ ही मुस्लिम बंदियों के लिए नमाज पढ़ने की भी व्यवस्था की गयी है.

Also Read: चैती छठ 2023: पटना के इन 24 जानलेवा घाटों पर भूलकर भी नहीं जाएं, व्रतियों के लिए कहां है खास सुविधा? जानें..
128 पुरुष व सात महिला बंदी रख रहीं रोजा

जेल अधीक्षक इंजीनियर जीतेंद्र कुमार ने बताया कि नवरात्र, छठ पूजा और रमजान को लेकर कैदियों को जरूरत का सामान जेल प्रशासन उपलब्ध करा रहा है़. बेऊर जेल में बंद 128 मुस्लिम पुरुष व सात महिला बंदी रमजान को लेकर रोजा रख रही हैं. एक हिंदू बंदी संतोष चौरसिया भी रोजा रख रहे हैं.

गंभीर मामलों में बंद कैदी भी खुदा की इबादत में जुटे

कई गंभीर मामलों में बंद कैदी भी इस समय खुदा की इबादत में लीन हैं. पीएफआइ से जुड़े मो काफिल, मुंगेर एके 47 मामले में बंद मो इरफान, माे नियाजुर रहमान, मो मुर्शिद, मंजर, शमशेर आलम व मो इमरान भी रोजा रख रहे हैं. जाली नोट मामले में गिरफ्तार मुमताज, जुलकर शेख व कमिरूजमन उर्फ एप्पल उर्फ समीरूल भी रोजा रख रहे हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें