संवाददाता, पटना : कदमकुआं थाने के जहाजी कोठी के पास रविवार को अपराधियों ने पिस्टल के बल पर सचिवालय से रिटायर्ड कर्मी सूर्य कुमार गुप्ता से सोने की चेन लूट ली. घटना सुबह उस हुई, जब वह सब्जी लेने के लिए निकले थे. वह महावीर अपार्टमेंट के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. एक बदमाश बाइक से उतरा और चेन छीनने लगा. विरोध किया, तो पिस्टल तान दी. इसके बाद बदमाश उनसे चेन लूटते हुए चूड़ी मार्केट की तरफ भाग गये. बदमाश इतने बेखौफ थे कि घटना को अंजाम देने के बाद पिस्टल लहराते हुए भाग गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ लोगों ने विरोध किया. एक महिला बदमाश पर पानी फेंकी, तो बदमाश उस पर भी पिस्टल तान दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
सीसीटीवी में दिखे बाइक सवार शातिर
एसएचओकदमकुआं थानेदार ने बताया कि छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार शातिर की तस्वीर आयी है. बाइक के नंबर से शातिरों की पहचान की जा रही है. चुड़ी मार्केट से होते हुए फरार हुए हैं. वहीं, लोगों ने बताया कि लोग मॉर्निंग वॉक करते हैं. सब्जी खरीदने के लिए निकलते हैं. खुलेआम अपराधी हथियार लेकर घटना को अंजाम दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

