10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीबीएसइ : चार से 11 दिसंबर तक मनाया जायेगा भारतीय भाषा उत्सव

सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर एसी झा ने बताया कि यह उत्सव भाषाओं के माध्यम से छात्रों में सांस्कृतिक समझ बढ़ायेगा

संवाददाता, पटना

भाषाओं की विविधता में एकता के लिए सीबीएसई की ओर से चार से 11 दिसंबर तक भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन किया जायेगा.

सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर एसी झा ने बताया कि यह उत्सव भाषाओं के माध्यम से छात्रों में सांस्कृतिक समझ बढ़ायेगा. भारतीय भाषा उत्सव के तहत स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं और शैक्षिक गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. सात दिनों तक चलने वाला यह उत्सव महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती पर आयोजित होगा. वहीं, इस साल की थीम ‘कई भाषाएं, एक भावना’ रखा गया है. इसका उद्देश्य भारत की भाषाई विविधता को बढ़ावा देना और सभी भाषाओं में एकता का संदेश फैलाना है. इस उत्सव के जरिये छात्र भारतीय भाषाओं और साहित्य की सराहना करेंगे. इसके साथ ही एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत नयी भाषा सीखेंगे और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करेंगे. स्कूल इन्हें अपनी सुविधा के अनुसार बदल सकते हैं. उत्सव के सात दिनों के लिए अलग-अलग थीम रखी गयी है. ऐसे में पहले दिन 4 दिसंबर को भाषा वृक्ष प्रदर्शनी और भाषा विरासत दीवार, दूसरे दिन 5 दिसंबर को भाषाओं में कविता व संगीत होगा. तीसरे दिन 6 दिसंबर को कई जुबान के त्योहार व भाषा पॉडकास्ट का आयोजन किया जायेगा. चौथे दिन 8 दिसंबर को कहावतों में एकता व भाषा मित्र सहयोग कार्यक्रम होगा. वहीं पांचवें दिन 9 दिसंबर को भाषा बंधु पत्र व बहुभाषी कहानी शृंखला, छठे दिन 10 दिसंबर को भाषा अन्वेषण क्लब और सातवें दिन इंटरएक्टिव भाषा मेला और भाषा थिएटर प्रदर्शन थीम के आयोजन संपन्न होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel