संवाददाता, पटना
सीबीएसइ की ओर से स्कूली विद्यार्थियों को विभिन्न संस्कृति के महत्व को समझाने के लिए हेरिटेज इंडिया क्विज 2025 का आयोजन किया जायेगा. इस इंटर स्कूल क्विज में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है. बोर्ड की ओर से सभी स्कूल प्रबंधकों को 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने को कहा गया है. तीन राउंड में आयोजित होने वाले क्विज में पहला राउंड ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जायेगा. इसमें कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. रीजनल राउंड में चयनित टीम फाइनल राउंड में भाग लेगी. बोर्ड की ओर से फिलहाल फाइनल राउंड की तिथि निर्धारित नहीं की गयी है. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप मे 25 हजार रुपये और ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपये, तीसरा पुरस्कार 10 हजार रुपये और चौथे पुरस्कार के रूप में आठ हजार रुपये दिये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

