संवाददाता, पटना इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आइआइएम) कोझिकोड ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस परीक्षा में करीब 25 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. कैट 2025 की परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित की गयी थी. आंसर की चार दिसंबर को जारी की गयी थी और आपत्ति आठ दिसंबर तक खुली थी. यह परीक्षा भारत के 170 शहरों में फैले 339 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

