30.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना वीमेंस कॉलेज में करियर चुनाव के बारे में दी गयी जानकारी

पटना वीमेंस कॉलेज के जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने प्लेसमेंट और करियर काउंसेलिंग कमेटी के सहयोग से ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया.

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने प्लेसमेंट और करियर काउंसेलिंग कमेटी के सहयोग से ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया. यह आयोजन एमवीइआइसी हॉल साइंस ब्लॉक में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य छात्राओं को जीवन विज्ञान के क्षेत्र में करियर के अवसरों को समझने और अपनाने के लिए प्रेरित करना था. मुख्य वक्ता डॉ लक्ष्मी नारायण मिश्रा (रिवाइवल बायो इंक. बोस्टन मैसाचुसेट्स यूएसए के प्रिंसिपल साइंटिस्ट) ने करियर के भविष्य, अकादमिक और इंडस्ट्री में रोजगार के अवसर और करियर व रिसर्च में गलतियों से सीखने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं. उनके अनुभव और विशेषज्ञता ने छात्राओं को जीवन विज्ञान के क्षेत्र में उपलब्ध संभावनाओं और चुनौतियों को समझने का अवसर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत जैव प्रौद्योगिकी विभाग की प्रमुख डॉ आरती कुमारी ने विषय पर प्रकाश डाला. इसके बाद, डॉ आलोक जॉन डीन ऑफ नेशनल एंड इंटरनेशनल कोलेबोरेशन एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज ने शोध विकास और सरकारी रणनीतियों पर अपने विचार साझा किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें