संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के कॉमर्स विभाग की ओर से तीन दिवसीय करियर मेले की शुरुआत भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के सहयोग से की गयी. यह कार्यक्रम आरबीआइ में करियर के अवसर : भर्ती और संभावनाएं विषय पर केंद्रित था. यह कार्यक्रम कॉलेज के साइंस ब्लॉक स्थित मदर वेरोनिका एक्सीलेंस एंड इनोवेशन सेंटर में हुआ. इस कार्यक्रम की शुरुआत कॉमर्स और मैनेजमेंट संकाय की डीन और कॉमर्स विभाग की प्रमुख, डॉ सूफिया फातिमा के उद्घाटन भाषण से हुई. उन्होंने छात्राओं को बड़े सपने देखने, मेहनत करने और सही करियर चुनने के लिए प्रेरित किया. आरबीआइ पटना की सहायक महाप्रबंधक प्रिया प्रकाश ने सत्र का संचालन किया. उन्होंने महिलाओं के लिए आर्थिक स्वतंत्रता के महत्व पर जोर देते हुए आरबीआइ के मुख्य कार्यों, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने छात्राओं को बैंकिंग और नियामक सेवाओं को एक अच्छे करियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया. आरबीआइ की सहायक प्रबंधक लिया बख्शी ने वित्तीय लेन-देन में बढ़ते डिजिटलीकरण पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे तकनीक भारत की वित्तीय व्यवस्था में बदलाव ला रही है. धीरज कुमार सहायक प्रबंधक ने बैंकिंग और वित्तीय जागरूकता पर एक क्विज आयोजित किया, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. विजेताओं को पुरस्कार भी दिया गया. डॉ सूफिया फातिमा को उनके प्रयासों के लिए आरबीआइ की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन नैन्सी सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन साक्षी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

