14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल कैंसर अस्पताल व रामायण मंदिर तय समय पर होगा पूरा

महावीर मंदिर स्थान न्यास समिति के सचिव सायण कुणाल ने कहा कि महावीर कैंसर संस्थान अपनी स्थापना के 27 वर्ष पूरा कर लिया.

पटना.

बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के सदस्य और महावीर मंदिर स्थान न्यास समिति के सचिव सायण कुणाल ने कहा कि महावीर कैंसर संस्थान अपनी स्थापना के 27 वर्ष पूरा कर लिया. बीते स्थापना दिवस पर पिताजी (आचार्य किशोर कुणाल) खुद मौजूद थे. आज नहीं हैं, पिताजी के द्वारा कुछ सेवा मूलक कार्यों की नींव रखी गयी थी जिसे हर हाल में पूरा करना है और वह सभी के सहयोग से पूरा किया जायेगा. इनमें एक है पूर्वी चंपारण के चकिया में बनने वाला विश्व का विराट रामायण मंदिर और पटना में निर्माणाधीन बाल कैंसर अस्पताल. सायण कुणाल शुक्रवार को महावीर कैंसर संस्थान के 27 वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महावीर कैंसर संस्थान के लिए जमीन कैसे ली गयी, मुझे अच्छी तरह याद है. इसके अलावा महावीर कैंसर संस्थान का निर्माण पूरी तरह से महावीर मंदिर के दान (चढ़ावे) के पैसे से हुआ है. महावीर कैंसर संस्थान का निर्माण ऐसे दौर में हुआ है जब राज्य के मरीजों के कैंसर की बीमारी त्रासदी बन गयी थी. वहीं बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने भी नम आंखों से आचार्य किशोर कुणाल के प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की और कहा कि आचार्य किशोर कुणाल सभी गुणों से परिपूर्ण थे. निदेशक (प्रशासन) डॉ.बी सान्याल ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल के बताये गये मार्गदर्शन में चलना हमारा उतरदायित्व है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel