पटना. राज्य में शुरू किये गये राजस्व महाअभियान के दौरान 19 अगस्त से पंचायतों में शिविर का आयोजन शुरू हो गया है. वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी जमीन संबंधी त्रुटियों को ठीक कराने का आवेदन देने पहुंच रहे हैं. शिविरों में विभागीय कर्मी लैपटॉप और डोंगल के साथ मौजूद रहकर प्राप्त आवेदनों की मौके पर ही डिजिटल एंट्री कर रहे हैं. सभी पंचायत में दो–दो शिविर का आयोजन सात दिन के अंतराल पर करना है. शिविरों की व्यवस्था बनाये रखने के लिए तीन स्तर पर इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है. शिविरों में जमीन से जुड़े चार प्रकार के सुधार किये जा रहे हैं. इनमें जमाबंदी में हुई गलती का सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण और छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करना है. अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान 20 सितंबर तक चलेगा. इस अवधि में अधिक से अधिक ग्रामीण परिवारों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

