Bihar Cabinet: बिहार कैबिनेट ने 26 एजेंडों को मंजूरी देते हुए राज्य के पुलिस थानों में CCTV कैमरा लगाने और रख-रखाव से जुड़ी परियोजना को प्रशासनिक स्वीकृति दी है. यह योजना पहले और दूसरे चरण की CCTV परियोजनाओं के सफलतापूर्वक पूर्ण होने के बाद आगे की कार्रवाई को सुनिश्चित करेगी. इस प्रोजेक्ट के तहत 176 नए थानों में CCTV कैमरा स्थापित किया जाएगा. साथ ही, वर्तमान थानों के कैमरों के वार्षिक रख-रखाव का काम भी किया जाएगा. इन कैमरों से मिलने वाले डेटा को एक केंद्रीकृत डैशबोर्ड में दिखाया जाएगा, जिससे अपराध नियंत्रण और निगरानी में मदद मिलेगी.
कुल 280.60 करोड़ रुपये से लगेंगे कैमरें
भविष्य में नए थानों की स्थापना की संभावना को देखते हुए प्रत्येक थाने में CCTV कैमरा लगाने का प्रावधान रखा गया है. इस योजना के लिए कुल 280.60 करोड़ रुपये (कर और निगम मार्जिन सहित) व्यय करने की अनुमति दी गई है. इस राशि का उपयोग चालू और अगले वित्तीय वर्षों में किया जाएगा.
डैशबोर्ड के माध्यम से किया जाएगा मॉनिटर
CCTV कैमरों की इस विस्तृत योजना का मुख्य उद्देश्य पुलिस निगरानी को और मजबूत बनाना है. अब पुलिस हर थाना और उसके आसपास के क्षेत्रों की गतिविधियों पर आसानी से नजर रख सकेगी. इससे अपराध पर तेजी से नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी. साथ ही, इन सभी कैमरों से मिलने वाला डेटा केंद्रीकृत डैशबोर्ड पर लाइव देखा जाएगा. अधिकारी सीधे अपने ऑफिस या कंट्रोल रूम से सभी कैमरों की स्थिति और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं.

