बिक्रम . थाना क्षेत्र के बिक्रम-पालीगंज मुख्य पथ पर अख्तियारपुर मंझौली गांव के बीच शुक्रवार की सुबह एक बस ने खड़े ऑटो में टक्कर मार दी जिसमें ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. महिला समेत दो अन्य जख्मी हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य पथ को चार घंटे तक जाम रखा. गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह बस बिक्रम से पालीगंज के लिए जा रही थी. अख्तियारपुर मंझौली गांव के बीच ऑटो चालक गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी कर घना कोहरा होने के कारण गाड़ी का शीशा साफ कर रहा था. तभी तेज रफ्तार बस ने ऑटो में टक्कर मारी जिससे ऑटो सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान पालीगंज मखमिलपुर गांव के कन्हैया कुमार (54 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं बेबी देवी (पति ललन सिंह अछुआ, दुल्हिनबाजार) जख्मी हो गयी. घटना के तुरंत बाद स्थानीय नागरिकों ने पुलिस 112 पर सूचना दी. पुलिस जख्मी को तत्काल इलाज के लिए बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम होने से गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

