संवाददाता,पटना विधानमंडल के बजट सत्र की निर्धारित बैठकों में एक दिन की कटौती गयी है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानमंडल का बजट सत्र 28 मार्च (शुक्रवार) तक चलना था. अब उसे घटाकर गुरुवार कर दिया गया है. इसके कारण दोनों सदनों में शुक्रवार को निर्धारित विधायी कार्यों को गुरुवार को ही संपन्न करा लिया जायेगा. सरकार के इस प्रस्ताव को दोनों सदनों ने स्वीकृति दे दी. विधान मंडल के दोनों सदनों में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने विधानसभा में बताया कि सभी दलों के नेताओं से विमर्श के बाद 17वीं बिहार विधानसभा के 14वें सत्र की शेष अवधि के कार्यों का पुनर्निर्धारण किया गया है. इसमें 28 मार्च को निर्धारित बैठक अब नहीं होगी. अब शुक्रवार को विधानसभा और विधान परिषद में निर्धारित प्रश्न व लंबित ध्यानाकर्षण की सूचनाओं को प्रश्न व ध्यानाकर्षण समिति को समीक्षा के लिए भेज दिया जयोगा. साथ ही 28 मार्च (शुक्रवार) को द्वितीय पाली के लिए स्वीकृत किये गये गैर सरकारी संकल्प वृहस्पतिवार की द्वितीय पाली में राजकीय विधेयक के स्थान पर लिये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है