संवाददाता,पटना पटना जिला परिषद की साधारण बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को पास कराने को लेकर सदस्यों के बीच आपस में नोक-झोक हुई. हंगामे के बीच 22.68 करोड़ के घाटे का बजट पास हुआ. बजट की प्रति समय से नहीं उपलब्ध कराने के कारण उपाध्यक्ष आशा देवी ने इस पर असहमति व्यक्त की.इस संबंध में उपाध्यक्ष ने मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र देकर प्रस्तावों को जोड़ने के लिए कहा.आगामी वित्तीय वर्ष के लिए जिला परिषद का लगभग 81.17 करोड़ अनुमानित आय दिखाया गया है. जबकि अनुमानित व्यय लगभग 103.86 करोड़ होगा. इस तरह 22.68 करोड़ का घाटे का बजट है. पिछले दो वित्तीय वर्ष में जिला परिषद का लाभ का बजट रहा. वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2.85 करोड़ व वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 1.74 करोड़ लाभ का बजट है.पटना जिला परिषद अध्यक्ष अंजु देवी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला परिषद भवन में साधारण बैठक दोपहर डेढ़ बजे के बदले ढाई बजे शुरू हुई. बैठक में उपाध्यक्ष आशा देवी, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी समीर सौरभ सहित अन्य अधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.लगभग चार घंटे की बैठक में छह एजेंडों सहित सदस्यों द्वारा उठाये गये समस्या को दूर करने के प्रस्ताव पर सहमति दी गयी. बैठक में जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष कुमारी स्तुति गुप्ता नहीं आयी. जिला परिषद की जमीन पर मार्केट कंप्लेक्स बनेंगे मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी समीर सौरभ ने बताया कि मसौढ़ी, खगौल, पालीगंज व बिक्रम में मार्केट कंप्लेक्स बनेंगे. इसके लिए डीपीआर बनाने का काम शीघ्र शुरू होगा. वहीं मोकामा व फतुहा में डाक बंगला का जीर्णोद्धार होगा. उन्होंने कहा कि जिला परिषद की संपत्तियों का रजिस्टर तैयार कर उसकी जमाबंदी कायम की जायेगी. इसके लिए अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को अधिकृत किया गया है. बैठक में षष्टम राज्य वित्त आयोग व 15वें वित्त आयोग मद में मिली राशि से सदस्यों द्वारा अनुशंसित योजनाओं का काम कराने का निर्णय लिया गया.पालीगंज, बिहटा, फतुहा, बख्तियारपुर, मसौढ़ी, नौबतपुर, गौरीचक हाट, पुनपुन, राघोपुर बिहटा में बस पड़ाव बनाने,20 आयुष औषधालय का निर्माण, पशु चिकित्सा अस्पताल का प्रबंधन सहित अन्य काम भी होंगे.सदस्यों के उठाये गये समस्याओं को दूर करने का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वासन दिया. सदस्यों ने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया बैठक में बजट के पास कराने के मुद्दे पर शिव कुमार सिंह व नागेंद्र कुमार में बहस हुई. बाद में अध्यक्ष अंजु देवी ने शांत कराते हुए कहा कि बहुमत से प्रस्ताव पास होता है. सदस्य नवनीत कुमार हिमांशु ने मोर पश्चिमी पंचायत में महादलित बस्ती में सड़क चार फुट ऊंचा करने पर बरसात में घरों में पानी घुसने का मुद्दा उठाया.खेल मैदान के लिए चिह्नित जमीन को सीओ द्वारा एनओसी नहीं दिये जाने की बात कही. सदस्य रविंद्र ने पीएम आवास योजना को लेकर सर्वेक्षण करने, हर घर नल का जल की समस्या को उठाया. उपाध्यक्ष आशा देवी ने आरोप लगाया कि वर्ष 2024-25 षष्टम राज्य वित्त आयोग मद से संबंधित आवंटन की जानकारी सदस्यों को उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इससे योजनाओं के शामिल किये जाने के बारे में मालूम नहीं है. सर्वेश कुमार, नागेंद्र कुमार, रामनारायण प्रसाद, विशाल कुमार, उपेंद्र कुमार सहित अन्य सदस्यों ने जिला परिषद की जमीन के अतिक्रमण होने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

