दानापुर. बीती देर रात थाने के पूर्वी गोला रोड स्थित जगम्बा हिट अपार्टमेंट के बंद फ्लैट संख्या 102 का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. गृहस्वामी ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. गृहस्वामी ने बताया है कि फ्लैट बंद कर पूरे परिवार के साथ मधुबनी जिला गये थे. इसी दौरान चोरों ने फ्लैट का ताला तोड़कर कमरे में रखे गोदरेज व अलमारी तोड़कर पांच लाख के जेवरात और नकद रुपये समेत करीब नौ लाख की संपत्ति चोरों ने चोरी कर ली. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बंद फ्लैट में चोरी का लिखित आवेदन आय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

