संवाददाता, पटना बीपीएससी ने विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधीन राजकीय पॉलिटेक्निक और राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में व्याख्याता (माइनिंग इंजीनियरिंग) पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर अंतिम परिणाम प्रकाशित किया गया है. बीपीएससी ने बताया है कि चयनित अभ्यर्थियों की सूची, श्रेणीवार कट-ऑफ अंक और अन्य विवरण आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध करा दी गयी है. कुल छह रिक्तियों के अनुसार छह अभ्यर्थियों को रिजल्ट जारी कर दिया है. लिखित परीक्षा के आधार पर इंटरव्यू के लिए 20 अभ्यर्थियों में 19 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. आयोग के अनुसार अंतिम मेधा सूची लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

