23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक परीक्षा की तिथि बदली, अब 13 सितंबर को होगी परीक्षा

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा की तिथियों में आंशिक परिवर्तन किया है

-4.70 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल-सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की परीक्षा 13 सितंबर के बदले 10 सितंबर को होगी आयोजित

-निम्न वर्गीय लिपिक के कुल 26 पदों के लिए परीक्षा 20 सितंबर को संभावितसंवाददाता, पटना

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी करते हुए 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा और सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा की तिथियों में आंशिक परिवर्तन किया है. अब 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 10 सितंबर के बजाय 13 सितंबर 2025 (शनिवार) को आयोजित की जायोगी. वहीं, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा अब 13 सितंबर के बजाय 10 सितंबर (बुधवार) को ली जायेगी. इस वर्ष 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या ने आवेदन किया है. कुल 4,70,510 अभ्यर्थियों ने इस बहुप्रतीक्षित परीक्षा के लिए आवेदन दिया है. परीक्षा के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 1,298 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. आयोग ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और सूचना माध्यमों पर नजर बनाये रखें. इस परीक्षा के जरिये बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार पुलिस सेवा, वित्त सेवा, ग्रामीण विकास, नियोजन, उत्पाद एवं श्रम संसाधन विभाग सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों में अधिकारी नियुक्त किये जायेंगे. परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र की जानकारी आदि आयोग की वेबसाइट पर यथा समय उपलब्ध करायी जायेगी.

निम्न वर्गीय लिपिक के कुल 26 पदों के लिए परीक्षा 20 सितंबर को संभावित

बीपीएससी क्लर्क (लिपिक वर्ग) के 26 रिक्त पदों पर बहाली करेगा. आयोग ने शुक्रवार को परीक्षा तिथि भी जारी कर दी है. आयोग ने कहा है कि प्रारंभिक परीक्षा 20 सितंबर को संभावित है. इससे पहले बीपीएससी ने आवेदन की तिथि जारी की थी. गौरतलब है कि बीपीएससी ऑफिस में ही निम्न वर्गीय 26 लिपिकों की आवश्यकता है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आठ जुलाई से प्रारंभ होगी और अंतिम तिथि 29 जुलाई निर्धारित की गयी है. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई कितनी उचित है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel