68वीं बीपीएससी की मुख्य परीक्षा पटना के सात सेंटरों पर आयोजित होगी. 12 मई से आयोजित इस परीक्षा का केवल पटना में सेंटर होगा, जिसमें 3590 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा का एडमिट कार्ड बीपीएससी ने अपने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है, जिसे डाउनलोड कर अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे.
परीक्षा केंद्र
बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल, गर्दनीबाग गर्ल्स हाइस्कूल, पटना हाइस्कूल, कमला नेहरु विद्यालय, पटना कॉलेजिएट स्कूल, गर्दनीबाग कॉलेजिएट स्कूल, उच्च माध्यमिक विद्यालय, फुलवारी शरीफ में हैं.
परीक्षा कार्यक्रम
तिथि-प्रथम पाली(सुबह 10 से 1 बजे)-दूसरी पाली (दोपहर 2 से 5 बजे)
12 मई - जीएस 1 -
17 मई - जीएस 2 - हिंदी
18 मई - निबंध - वैकल्पिक विषय (समय दो घंटे)