10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: गर्लफ्रेंड पर खर्च करने के लिए करता था चेन स्नैचिंग, पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar Crime: पटना में चेन स्नैचिंग के मामले लगातार सामने आ रहें है. एसके पुरी पुलिस ने दवा दुकानदार की चेन झपटने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, पुलिस के अनुसार वह अपनी प्रेमिकाओं पर खर्च करने के लिए चोरी करता था. उस पर एसके पुरी सहित कई थानों में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

Bihar Crime: एसके पुरी पुलिस ने गोला रोड इलाके में दवा दुकानदार की चेन छीनने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी संतोष कुमार, जो मसौढ़ी का रहने वाला है, जिसकी तीन गर्लफ्रेंड हैं और वह अपनी प्रेमिकाओं पर खर्च करने के लिए चोरी करता था. जानकारी के अनुसार, संतोष पटना में किराए के मकान में रहता था. उस पर एसके पुरी सहित कई थानों में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और वह सचिवालय इलाके में चेन स्नैचिंग के एक मामले में पहले जेल भी जा चुका है. थानेदार ने बताया कि पुलिस अब उसके साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है. घटना 2 सितंबर की है, जब बाइक सवार दो बदमाशों ने शिवपुरी मोड़ के पास दवा कारोबारी की चेन झपट ली थी.

सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान

इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज से बदमाश की तस्वीर निकालकर पहचान शुरू की. जांच में आरोपी की पहचान गोला रोड निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई. गुरुवार रात पुलिस ने उसे उसके कमरे से पकड़ लिया, लेकिन उसका साथी अभी तक फरार है.

प्रेमिकाओं के लिए करता था ये काम

पूछताछ में सामने आया कि संतोष की तीन प्रेमिकाएं हैं और उनकी जरूरतों के लिए वह चोरी करता था. चोरी की यह आदत उसे कई इलाकों में लेकर गई—कंकड़बाग, पत्रकार नगर, बुद्धा कॉलोनी, सचिवालय और कोतवाली थाना क्षेत्र में वह पहले भी चेन झपटमारी कर चुका था. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel