फुलवारीशरीफ. दुकानदार और ग्राहकों की लड़ाई में बाउंसर के आ जाने के बाद दो गुटों में मारपीट हुई. दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे. स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दीपक के साथ ही अभिजीत और निरंजन भी चोटिल हो गये. घायल युवक को पुलिस ने एम्स में भर्ती कराया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मारपीट करने वाले पूछ-पूछकर पीट रहे थे. इस घटना के विरोध में एक निजी कंपनी के कर्मचारियों ने सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के कारणों की पड़ताल करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. पुलिस ने घायल के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. करीब एक घंटे तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही. बताया जाता है कि बीएमपी-11 के पास एक दुकानदार और ग्राहक के बीच पहले मारपीट हुई. इसी दौरान दुकानदार का बाउंसर भी इसमें शामिल हो गया. इस बात से नाराज सबजपुरा के लोग आ गये और दोनों ओर से भिड़ंत होने लगी. मारपीट के बीच एक निजी कंपनी के कर्मचारी दीपक की पिटाई कर दी गयी. दीपक को पिटता हुआ जानने पर वहां पहुंचे उसके दोस्त निरंजन और अभिजीत की भी बाउंसरों ने पिटाई कर दी. अपने साथी के साथ मारपीट से नाराज कंपनी के कर्मचारी सड़क पर उतर और और खगौल-फुलवारीशरीफ मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर डीएसपी फुलवारीशरीफ सुशील कुमार और थानाध्यक्ष गुलाम शाहबाज आलम भी पहुंचे और मामला शांत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

