18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्लैक बंगाल का मटन सबसे स्वादिष्ट तो जमुनापारी देती है सबसे अधिक दूध, कुर्बानी के लिए इनकी ज्यादा डिमांड

कुर्बानी के लिए इनकी सबसे ज्यादा डिमांड है और बाजार में ये सबसे ज्यादा कीमत पर बिकती हैं. अलग-अलग नस्ल की ऐसी कई बकरियां और भेड़ बुधवार को वेटनरी कॉलेज में आयोजित प्रदर्शनी में भाग लेने पटना आयी हुई थीं.

पटना. ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरी का मटन सबसे अधिक स्वादिष्ट होता है, तो जमुनापारी नस्ल की बकरी सबसे अधिक दूध देती है. सोजत अपने बड़े आकार तो सिरोही नस्ल की बकरी अपने अलग रंग से लोगों को आकर्षित करती है. कुर्बानी के लिए इनकी सबसे ज्यादा डिमांड है और बाजार में ये सबसे ज्यादा कीमत पर बिकती हैं. अलग-अलग नस्ल की ऐसी कई बकरियां और भेड़ बुधवार को वेटनरी कॉलेज में आयोजित प्रदर्शनी में भाग लेने पटना आयी हुई थीं. इनमें से अधिकतर बिहटा, फुलवारी, परसा बाजार, बेऊर जैसे पटना के आसपास के क्षेत्रों से आयी थीं.

बकरी

ऐसी ब्रीड का चयन करें, जिसके खाने का खर्च कम हो

पटना. बकरी पालन के समय ऐसी ब्रीड का चयन करें, जिनके खाने का खर्च कम हो, बच्चे ज्यादा हों और लागत कम आये, उक्त बातें डॉ रमेश कुमार सिंह ने बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में बुधवार को बकरी प्रदर्शनी के दौरान आयोजित गोष्ठी में कहीं. पशु पोषण विभाग के डॉ संजय कुमार ने बकरियों में चारे का प्रबंधन और उनके खान-पान की वैज्ञानिक विधि के बारे में बताया. इस अवसर पर पूर्व डीजीपी एसके भारद्वाज ने कहा कि बकरी का दूध बहुत पौष्टिक होता है, जिसे अधिक उपयोग में लाने की जरूरत है.

बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ जेके प्रसाद ने कहा कि नस्ल के सुधार पर ध्यान देने की जरूरत है. इस कार्यक्रम में डीन बिहार वेटनरी कॉलेज, डॉ जेके प्रसाद, निदेशक अनुसंधान डॉ रवींद्र कुमार समेत कई लोग मौजूद थे. इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में सिरोही नस्ल की बकरी चैंपियन रही, जबकि पटना के जाकिर हुसैन का जमुनापारी नस्ल ‘सुल्तान’ चैंपियन बना.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel