15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा के वार रूम से 90 हजार बूथों पर रहेगी नजर

विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भाजपा ने सोमवार को पटना स्थित अपने प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन कार्यालय की शुरुआत की.

संवाददाता, पटना

विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भाजपा ने सोमवार को पटना स्थित अपने प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन कार्यालय की शुरुआत की. भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नारियल फोड़कर इसका उद्घाटन किया. मंत्रोच्चार और शंख की ध्वनि के बीच हुए इस कार्यक्रम को पार्टी ने चुनावी शंखनाद बताया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि चुनाव में प्रबंधन की भूमिका सबसे अहम है. सभी समितियों के बीच तालमेल कायम कर बूथ स्तर तक चुनावी रणनीति पहुंचाना ही इस कार्यालय का मूल उद्देश्य है. यह कार्यालय चुनाव संपन्न होने तक सक्रिय रहेगा और बूथ स्तर तक संगठन की गतिविधियों की निगरानी करेगा.

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जीएसटी की कटौती से आम लोगाें में खुशी है. लेागों की आम जरूरत की चीजें बहुत सस्ती हो जायेगी. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए बड़ी जीत हासिल करेगा. इस मौके पर भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक राधामोहन शर्मा, सह संयोजक शोभा सिंह, योगेंद्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, प्रभात मालाकार, रणवीर कुमार, सूरज पांडे, प्रवक्ता नीरज कुमार, भाजपा नेत्री सजल झा, सीडी. शर्मा, राजीव कुमार सहित प्रदेश पदाधिकारी, महिला मोर्चा पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

सेना के वार रूम की तरह 34 विभाग एकीकृत रूम से करेंगे काम

भाजपा का चुनाव प्रबंधन कार्यालय की संरचना और कार्य आवंटन सेना के वॉर रूम की तरह डिजाइन की गयी है. वार रूम में सेना की सभी शाखाएं जिस तरह एकीकृत होकर काम करती हैं, उसी तरह यह वार रूम काम करेगा और सभी 90 हजार बूथों पर नजर रखेगा. चुनाव प्रबंधन कार्यालय में 34 विभागों को एकीकृत किया है. विधानसभा चुनाव की जरूरत के अनुसार जिम्मेदारी तय की है. प्रवास विभाग की जिम्मेदारी होगी चुनाव के दौरान कार्यकर्ता -पदाधिकारियों के प्रवास की व्यवस्था करना. यातायात विभाग का जिम्मा वाहनों के इंतजाम से लेकर कार्यकर्ताओं के के आने- जाने की व्यवस्था देखना. एक विभाग प्रचार से संबंधित सामग्री के इंतजाम से लेकर विधानसभाओं में उसको उलब्ध कराना है. कार्यालय के शुभारंभ के तुरंत बाद इसके मुखिया चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक राधामोहन शर्मा ने टीम के साथ बैठक की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel