संवाददाता,पटना भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के गोपालगंज में आयोजित 30 मार्च की सभा में सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण के लोग शामिल होंगे. अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर सोमवार की शाम संबंधित जिलों के विधायक, विधान पार्षद, जिलाध्यक्ष, जिला कोर कमेटी और प्रमुख नेताओं की बैठक हुई.प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने बताया कि 29 मार्च को देर शाम अमित शाह पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहा से वो सीधे पार्टी कार्यालय अटल सभागार मे आयोजित विधायक,सांसद,पार्टी पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष एवं प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे.अमित शाह 30 मार्च को पटना के बापू सभागार मे बिहार सरकार के सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. इसी दिन गोपालगंज के पुलिस लाइन मैदान मे जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमे भाजपा संगठनात्मक आठ जिले के के लोग शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है