15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल्द बनेगी भाजपा चुनाव अभियान समिति और चुनाव समिति

बिहार में चुनावी मोड में आयी भाजपा की जल्द ही चुनाव अभियान समिति गठित की जायेगी. चुनाव समिति भी तत्काल बनायी जायेगी

गृह मंत्री अमित शाह के घर भाजपा कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक संवाददाता,पटना बिहार में चुनावी मोड में आयी भाजपा की जल्द ही चुनाव अभियान समिति गठित की जायेगी. चुनाव समिति भी तत्काल बनायी जायेगी. एनडीए की संयुक्त चुनाव अभियान समिति भी बनेगी. चुनाव प्रचार को लेकर जल्द ही भाजपा और एनडीए का साझा रणनीति बनेगी. बुधवार को नयी दिल्ली के कृष्णा मेनन रोड स्थित गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर भाजपा नेताओं की बैठक हुई. इसमें गृह मंत्री अमित शाह के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन प्रभारी बीएल संतोष एवं बिहार के कोर ग्रुप के नेता शामिल हुए. बैठक में भाजपा की प्रमंडल वार सीटें, सहयोगी दलों की अपेक्षाएं को लेकर चर्चा हुइ. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डा दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी शामिल हुए. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही सीट बंटवारे पर राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए की बैठक होगी. सीट बंटवारे के बाद भाजपा कोर कमेटी की राय से उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा आरंभ होगी. बिहार चुनाव को लेकर अमित शाह के साथ बिहार के नेताओं के साथ हुई इस अहम बैठक में चुनावकी रणनीति पर भी चर्चा हुई. बैठक में इसके साथ ही एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को घर-घर संपर्क कर सरकार के कामकाज की जानकारी देने को कहा गया . विपक्ष के आरोपों को तथ्यों के साथ काटने तथा सरकार की उपलब्धियों की चर्चा जनता के बीच जाकर करने के टिप्स दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel