15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुवाहाटी से पटना आ रहे विमान से टकराया पक्षी, बागडोगरा में आपात लैंडिंग

Bird Hits Plane: बर्ड हिट की वजह से विमान का विंड शील्ड टूट गया. इसके बाद पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में विमान की आपात लैंडिंग की गई. इस फ्लाइट में कुल 82 यात्री सफर कर रहे थे, सभी सुरक्षित हैं.

Bird Hits Plane: पटना. असम के गुवाहाटी से बिहार की राजधानी पटना आ रहे स्पाइसजेट के विमान गुरुवार को पक्षी से टकरा गया. बर्ड हिट की वजह से विमान का विंड शील्ड टूट गया. इसके बाद पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में विमान की आपात लैंडिंग की गई. इस फ्लाइट में कुल 82 यात्री सफर कर रहे थे, सभी सुरक्षित हैं. विमान के क्षतिग्रस्त होने के कारण गुरुवार को पटना से गुवाहाटी की उड़ान रद्द कर दी गई.

यात्रियों ने किया पटना एयरपोर्ट पर हंगामा

पटना एयरपोर्ट पर अचानक फ्लाइट रद्द होने से यात्री काफी परेशान नजर आए. इससे पटना एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों ने जमकर हंगामा कर दिया. उनकी एयरपोर्ट पर मौजूद कर्मचारियों से नोंकझोंक भी हुई. रिपोर्ट्स के अनुसार यात्री एयरलाइन्स से वैकल्पिक व्यवस्था कर उन्हें गुवाहाटी भेजने की मांग करने लगे. हालांकि, कर्मियों की ओर से यात्रियों को समझाने के प्रयास किए गए.बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ यात्री प्रयागराज महाकुंभ से आए यात्री हैं, जिन्हें पटना से फ्लाइट पकड़कर गुवाहाटी जाना है. उनके लिए पटना में रात बिताने के कोई संसाधन नहीं हैं. उन यात्रियों ने कहा कि अगर आज उन्हें भेजने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है तो उनके पटना में रात रुकने का इंतजाम किया जाए और कल दूसरी फ्लाइट से गुवाहाटी भेजा जाए.

गुवाहाटी से दो घंटे देर उड़ा था विमान

स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या एसजी3445 ने गुरुवार को गुवाहाटी से दो घंटे देर उड़ान भरी. गुवाहाटी में फ्लाइट का समय दोपहर 11:10 बजे था, लेकिन उसने एक बजे टेकऑफ किया. टेकऑफ के आधे घंटे के बाद ही फ्लाइट के विंग्स में खराबी आ गयी, जिसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया. एटीसी ने पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरने को कहा. इससे फ्लाइट पटना नहीं आ सकी. सभी यात्रियों को बागडोगरा एयरपोर्ट के पास होटल में ठहराया गया है. फ्लाइट को ठीक होने के बाद उन्हें लाया जाएगा.

54 यात्रियों ने रिफंड किया टिकट

इस फ्लाइट को वापस दोपहर 1:40 बजे पटना से गुवाहाटी के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन तीन घंटे तक फ्लाइट पटना एयरपोर्ट नहीं पहुंची, तो उसे कैंसिल कर दिया गया. इसकी सूचना यात्रियों को मिलने के बाद उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. एयरलाइंस स्टाफ ने उन्हें समझा-बुझा कर शांत कराया. इस फ्लाइट से क्रू मेंबर समेत कुल 86 यात्री यात्रा कर रहे थे, जिनमें में 54 ने अपना पैसा वापस ले लिया. बाकी 35 यात्रियों को होटल में ठहराया गया है. ये 35 लोग महाकुंभ में आये थे और इन्हें इसी फ्लाइट से गुवाहाटी जाना था.

Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel