संवाददाता, पटना सक्षमता परीक्षा तृतीय में शामिल हुए लगभग 30 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक मिलान किया जायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिला पदाधिकारी स्थापना को पत्र लिखा है. समिति ने कह है कि बायोमेट्रिक मिलान और थंब इंप्रेशन लेने का काम संबंधित जिले के जिला शिक्षा कार्यालय में होगा. इस दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रवेश पत्र के साथ आना होगा. डीपीओ स्थापना द्वारा शिक्षक अभ्यर्थी का थंब इंप्रेशन और अन्य बायोमेट्रिक का मिलान कार्य कर मूल प्रवेश पत्र को पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. मूल प्रवेश पत्र को कार्यालय में सुरक्षित रखा जायेगा. बोर्ड ने कहा है कि थंब इंप्रेशन और अन्य बायोमेट्रिक मिलान कार्य के लिए समिति की चयनित एजेंसी द्वारा दो- दो मशीन और ऑपरेटर दो दिनों के लिए 25 अगस्त से सभी कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे. मालूम हो कि इससे पहले परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक मिलान किया गया था. इसके बाद काउंसेलिंग के दौरान तीसरी बार मिलान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

