पटना सिटी. बाइक सवार झपटमारों ने बाइक से जा रहे युवक को धक्का देकर गिराया और 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. घटना चौक थाना क्षेत्र में घटी है. नालंदा निवासी पीड़ित संजीव कुमार ने पुलिस को बताया है कि वह पटना के नंदलाल छपरा के समीप में स्थित एक होटल में रहता है. वह पीएनबी की नयी सड़क शाखा से 50 हजार रुपये की निकासी कर बाइक से चौक की ओर जा रहा था. उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक पर सवार दो युवक तेजी से आगे बढ़ धक्का मार दिया. इसके बाद बाइक सवार भाग निकले. स्थानीय लोगों ने उसे और बाइक को उठाया. इस दौरान बाइक में रखा बैग खुला था. उसमें रखे 50 हजार रुपये गायब थे. इसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने बताया कि बाइक सवार उचक्कों की तलाश में पुलिस टीम सीसीटी फुटेज को खंगाल रही है. जल्द मामले का खुलासा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है