Bihar Weather: पटना. बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने बताया कि दो दिन 28 फरवरी और 01 मार्च बारिश होने की प्रबल संभावना है. शुक्रवार 28 फरवरी और 01 मार्च को मधुबनी, नवादा, गया सहित बिहार के 12 जिलों में आंधी और बारिश होगी. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वही पटना में भी बादल छाए रहेंगे. पश्चिमी चंपारण, गया,पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, नवादा, जमुई और बांका जिले में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इन 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 30-40 km प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जतायी गयी है.
बारिश से होगी मार्च की शुरुआत
मार्च माह की शुरुआत बारिश से होने की उम्मीद है. मौसम विभाग की माने तो दक्षिण बिहार के एक-दो जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. वही दो दिन बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार 27 फरवरी को पटना सहित बिहार के कई जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई. आज बिहार का सबसे गर्म जिला मधुबनी रहा जहां का तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही पूर्वी चंपारण का मोतिहारी सबसे ठंडा जिला आज रहा जहां का तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
नवादा के मौसम में ठंडक रहेगी बरकरार
नवादा के मौसम में ठंडक बरकरार रहेगी. मौसम विज्ञान केन्द्र पटना ने अगले दो-तीन दिन तक जिले के आसमान पर बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की है. इस बीच जिले के न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी भी दर्ज की गई है. गुरुवार को जिले का न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. जिले के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, तो नालंदा जिला के सीमावर्ती इलाकों में यह 31 डिग्री के आसपास रिकार्ड किया गया है. तापमान में तेज बदलाव अनुभव किया जा रहा है, जिससे नागरिकों को परेशानी हो रही है.
Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी

