16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather Update: बिहार में ठिठुरन वाली ठंड ने ली एंट्री, इतने डिग्री तक गिरेगा पारा, मौसम विभाग का हाई अलर्ट

Bihar Weather Update: दिसंबर महीने की शुरुआत होते ही बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सुबह-सुबह ठिठुरन महसूस हो रही है और इसके साथ ही 8 जिलों में कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने दिसंबर के दूसरे सप्ताह में 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट की संभावना जताई है.

Bihar Weather Update: बिहार के अलग-अलग जिलों में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है. सुबह और शाम के वक्त लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है. इसके साथ ही 8 जिलों में कोहरा छाया हुआ है. इन जिलों में पटना, समस्तीपुर, बेतिया, गोपालगंज समेत अन्य जिले शामिल हैं. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रह रही, जिससे लोगों को गाड़ी चलाने में परेशानी झेलनी पड़ रही.

तापमान में इतने डिग्री तक हो सकती है गिरावट

मौसम विभाग की माने तो, दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ठंड बढ़ सकती है. इसके साथ ही सुबह और शाम के वक्त तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. यानी कि आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट हो सकती है. इसके साथ ही उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने वाली हवाएं बिहार पहुंच सकती है. जिसके कारण ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

इस वजह से बिहार में बढ़ रही ठंड

इसके साथ ही बढ़ते ठंड को लेकर मौसम विषेशज्ञों की माने तो, पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में एक्टिव होने लगा है. इसका असर बिहार में भी पड़ेगा. खासकर रात के तापमान में गिरावट बढ़ सकती है. आने वाले कुछ दिनों को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि मौसम शुष्क ही बना रहेगा. सुबह और शाम के वक्त कोहरा छाया रहेगा. लेकिन दोपहर के वक्त धूप खिली रहेगी. इसके बावजूद कनकनी लोगों को महसूस होगी.

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा तापमान?

इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में बिहार के मौसम की बात करें तो, किशनगंज सबसे ठंडा जिला रहा. यहां का तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान 13 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच ही दर्ज किया गया. पटना में मौसम की बात करें तो, सुबह और शाम के वक्त लोगों को ज्यादा ठिठुरन महसूस हो रही है. लेकिन दोपहर के समय धूप खिलने से लोगों को राहत जरूर मिल रही है.

Also Read: नए अंदाज में दिखेगा पटना म्यूजियम, प्राचीन और आधुनिक इतिहास की दिखेंगी झलकियां 

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel