19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather Today:फिर बदला मौसम.. फिर एक्टिव होगा मानसून, पूर्णिया, मधुबनी, भागलपुर में सहित 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Bihar Weather Today: आईएमडी के अनुसार, आज किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, मधुबनी, सीतामढी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, बांका, मुंगेर और खगड़िया जिलों के भागों में मध्यम (64 मिमी तक) से भारी (115 मिमी तक) स्तर की वर्षा हो सकती है. वहीं, 20 अगस्त से प्रदेश भर में भारी बारिश का अनुमान है.

Bihar Weather Today: रविवार को दोपहर बाद पटना सहित बिहार के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिला. सुबह की धूप यह भरोसा दिलाती है कि आज का दिन साफ़ रहेगा, लेकिन दोपहर तक आसमान अचानक काला पड़ जाता है और मूसलाधार बारिश की बूंदें ज़मीन को भिगो देती हैं. बिहार का मौसम इन दिनों ठीक वैसा ही है—अनिश्चित और लगातार बदलता हुआ.

आईएमडी के अनुसार, 19 अगस्त तक ज्यादातर हिस्सों में हल्की बारिश और उमस का असर रहेगा लेकिन 20 अगस्त से फिर से मानसून एक्टिव होगा और पूरे बिहार में मूसलाधार बारिश होगी.

आज कैसा रहेगा मौसम

सुबह साफ़ आसमान और तेज धूप के साथ दिन शुरू होता है, लेकिन दोपहर बाद अचानक बादलों का झुंड उमड़ आता है. 18 अगस्त को भी ऐसा ही मिजाज रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, बांका, मुंगेर और खगड़िया जैसे जिलों में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. साथ ही, 12 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा है.

उमस का असर रहेगा जारी

हालांकि बारिश का दौर शुरू हो चुका है, लेकिन उमस की समस्या से लोगों को राहत नहीं मिल रही. हवा में नमी अधिक रहने के कारण पसीना बेहिसाब बह रहा है. दिन के समय धूप झुलसाती है और शाम तक हल्की-फुल्की बरसात से कुछ राहत मिलती है. तापमान में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं हो रहा, अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम सामान्य से लगभग स्थिर बना हुआ है.

20 अगस्त से मानसून होगा एक्टिव

मौसम विज्ञानियों का मानना है कि 20 अगस्त से मानसून एक नए रूप में सक्रिय होगा. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने और मानसून की द्रोणिका (ट्रफ लाइन) दक्षिण बिहार से गुजरने के कारण बारिश की तीव्रता बढ़ेगी. इस दौरान राज्य के उत्तर, उत्तर-पूर्वी और पूर्वी हिस्सों के साथ-साथ दक्षिण बिहार के जिलों में भी मूसलाधार बारिश की संभावना है. यानी आने वाले हफ्ते में बिहार का बड़ा हिस्सा झमाझम बारिश से तरबतर होने वाला है.

पटना में कैसा रहेगा मौसम

राजधानी पटना की बात करें तो अगले दो दिनों तक यहां मौसम सामान्य रहेगा. आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे. तापमान 35-36 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. हवाओं की दिशा पूर्व से दक्षिण-पूर्व की ओर रहने के कारण नमी की मात्रा अधिक होगी, जिससे लोगों को उमस का सामना करना पड़ सकता है.

21 अगस्त के बाद पटना में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार 23 और 24 अगस्त को पटना में मध्यम बारिश हो सकती है, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और मौसम अपेक्षाकृत सुहावना हो जाएगा.

Also Read: Bihar Chunav 2025: 14 टीम, 18 दिन और 243 सीटें… नीतीश कुमार के ‘225 मिशन’ का बिगुल

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel