9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather Today:भागलपुर में NH-80 पर बाढ़ का पानी, बक्सर में गंगा का जलस्तर घटा

Bihar Weather Today: भारी बारिश और नदियों के उफान से बिहार के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. भागलपुर में NH-80 डूबा, तो बक्सर में गंगा का जलस्तर घटने लगा है. आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है.

Bihar Weather Today: पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश से नदियों का जलस्तर उफान पर है. बक्सर से लेकर भागलपुर तक गंगा नदी का रोद्र रूप देखने को मिल रहा है. भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा का पानी भवनाथपुर के समीप एनएच 80 पर तेजी से बह रहा है. एनएच पर करीब 2 फीट पानी बह रहा है. यहां सबौर की ओर एनएच पर गंगा का पानी चढ़ने को बेताब है. इसीलिए एनएच 80 पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. इसके अलावा, बक्सर, पटना, मुंगेर सहित कई जिलों में बाढ़ की स्थिति देखने को मिल रही है.

आज का मौसम

बारिश की बात करें तो आज यानी रविवार को गया, नवादा सहित बिहार के 05 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. हालांकि आने वाले दिनों में बारिश और नदियों के जलस्तर में कमी आने की संभावना है. आज पटना में भी बादल छाये रहेगे. इस दौरान जिले के एक-दो स्थानों पर बिजली व ठनका गिरने के साथ ही बारिश होने के भी आसार हैं.

शनिवार को पटना मेम सुबह से ही बादल छाये रहे. इस दौरान राजधानी के कई इलाकों में हल्के स्तर की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार राजनी में 6.8 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके बावजूद अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. पटना का अधिकतम तापमान 32.3 और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आज इन जिलों ने होगी भारी बारिश

आज यानी 10 अगस्त को पूर्णिया, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के 14 जिलों के अनेक जगहों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. इसमें गयाजी, नवादा, सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश हो सकती है. शेष जिलों में रुक-रुककर मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है.
आईएमडी के अनुसार अब वर्षा में कमी आने की संभावना है. कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है, जबकि अधिकांश जिलों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना बनती हुई दिखाई दे रही है.

अभी भी वर्षा की कमी

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अब तक बिहार में कुल 573.4 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. लेकिन, सिर्फ 431.7 मिमी ही बारिश हुई है. इसका मतलब यह हुआ कि राज्य में अब तक 25 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई है.

घट रहा है गंगा का जलस्तर

शनिवार को गंगा नदी के जलस्तर में गिरावट देखने को मिली है. जबकि पुनपुन नदी में बढ़ोतरी हो रही है. इसके अलावा सोन और गंडक में स्थिरता देखने को मिली है. शाम 5 बजे तक गंगा नदी का जलस्तर बक्सर में खतरे के निशान से नीचे आया है. जबकि मनेर, दानापुर, दीघा घाट, गांधी घाट सहित कई जगहों पर खतरे के निशान के ऊपर ही है. लेकिन, दिनभर अलग-अलग टाइम पर गिरावट देखी गई.

Also read: Bihar Elections: बिहार चुनाव में भाग नहीं ले पाएंगे ये 17 दल, ECI का बड़ा फैसला

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel