14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना, सारण और चंपारण सहित आठ जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश , मौसम विभाग का Yellow Alert जारी

Bihar Weather Report: बिहार में उमस भरी गर्मी के बाद अब बारिश और बज्रपात का अलर्ट जारी किया है. राज्य के उत्तर और दक्षिणी इलाके में अब से कुछ देर में बारिश हो सकती है. बिहार में प्रचंड मॉनसून की एंट्री के बाद से लगातार रूक-रूक कर बारिश हो रही है. वहीं राज्य में कई नदियां अब भी उफान पर है.

Bihar News: बिहार में उमस भरी गर्मी के बाद अब बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. राज्य के उत्तर और दक्षिणी इलाके में अब से कुछ देर में बारिश हो सकती है. बिहार में प्रचंड मॉनसून की एंट्री के बाद से लगातार रूक-रूक कर बारिश हो रही है. वहीं राज्य में कई नदियां अब भी उफान पर है.

मौसम केंद्र पटना की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि बिहार के पटना, सारण, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, पश्चिम चंपारण और भोजपुर के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. वहीं इन इलाकों में वज्रपात की भी संभावनाएं जताई गई है. बिहार में मॉनसून की एंट्री के बाद से ही बारिश हो रही है.

मौसम विभाग की मानें तो मानसून की ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिम उत्तरप्रदेश से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक दक्षिण बिहार और उत्तरी झारखंड होकर गंगीय पश्चिम बंगाल से होकर गुजर रही है.

विभाग का येलो अलर्ट- वहीं बारिश और वज्रपात को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने राज्य के आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि येलो अलर्ट जारी होने के बाद राज्य के आपदा विभाग एक्शन में आ जाती है.

उफनाई बागमती और गंडक- बताते चलें कि बिहार में गंडक नदी और बागमती नदी रौद्र रूप धारण कर ली है. नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश से बागमती नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. बुधवार को बागमती का जलस्तर कटौझा में 70 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर चला गया. रून्नीसैदपुर के नये इलाकों में बागमती का पानी फैल रहा है. दरभंगा जिले से गुजरने वाली नदियों में लगातार पानी बढ़ रहा है.

Also Read: Weather Today, 8 July 2021: झारखंड, बिहार, बंगाल, UP में होगी मूसलाधार बारिश, दिल्ली में मानसून आने को तैयार

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel