21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना, जानिए अपने शहर का हाल

Bihar Weather : बिहार में मॉनसून फिर से सक्रिय हो गया है, जिसके कारण 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है. तेज बारिश से पटना में जलजमाव हो गया है, जबकि वज्रपात की घटनाओं में कई लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है.

Bihar Weather: बिहार में मॉनसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है, जिससे पूरे राज्य में बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने राज्य के 24 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें बारिश, वज्रपात और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र का सीधा असर बिहार के मौसम पर पड़ रहा है, जिससे अगले तीन दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है.

राज्यभर में बारिश और वज्रपात से मौत

राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है. बीते 24 घंटों में पटना, सुपौल, नालंदा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और छपरा जैसे जिलों में बारिश हुई है. हालांकि, इस दौरान वज्रपात की घटनाओं से कई लोगों की जान भी गई है. सिवान के गंभीर गांव में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से 40 वर्षीय आशा देवी की मौत हो गई, जबकि उनकी साथी गंभीर रूप से घायल हो गईं. इसी तरह, वैशाली के बरडीहा गांव में भी शुक्रवार शाम 40 वर्षीय मिंता देवी वज्रपात की चपेट में आ गईं और उनकी मौत हो गई. नवादा जिले में भी वज्रपात से एक मजदूर की मौत की खबर है.

राजधानी पटना में जलजमाव

राजधानी पटना में शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जिसके बाद दिन के करीब 10 बजे तेज बारिश शुरू हो गई. मूसलाधार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जलजमाव की यह स्थिति पटना में अक्सर देखी जाती है, जिसका मुख्य कारण अपर्याप्त और खराब ड्रेनेज सिस्टम माना जाता है. बीते 24 घंटों में पटना में इस सीजन की सर्वाधिक 40.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे कई मोहल्लों में पानी भर गया.

अगले तीन दिनों तक रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अभी भी मजबूत स्थिति में है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 20 से 22 सितंबर के बीच राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. इस दौरान उत्तर बिहार और सीमावर्ती जिलों में बारिश का ज्यादा असर देखने को मिलेगा, जबकि दक्षिण बिहार के जिलों में भी छिटपुट बारिश के आसार बने हुए हैं. लगातार बारिश से अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

लोगों के लिए चेतावनी

आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे वज्रपात और तेज हवाओं से बचाव के लिए सतर्क रहें. खराब मौसम के दौरान घरों के अंदर ही रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी गई है. वज्रपात की स्थिति में खुले स्थानों, पेड़ों के नीचे और बिजली के खंभों के पास न रुकें। सरकार ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.

Also Read: कुल्‍हड़िया राज परिवार के वारिस विक्रमादित्य की मौत का मामला उलझा! खड़े हो रहे कई सवाल

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel