Bihar Weather Alert: मंगलवार की देर शाम से ही मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला.दिनभर शुष्क रहने के बाद अचानक शाम से पटना, पूर्णिया, भागलपुर, वैशाली, भोजपुर, जहानाबाद सहित कई जिलों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. अब बिहार का मौसम ऐसे ही बारिश वाला बना रहेगा.
आईएमडी के अनुसार बिहार में फिर से मानसून एक्टिव हो गया है. आज से ही इसका प्रभाव दिखने लगा है. आईएमडी की मानें तो आज 20 जिलों में तेज हवा के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. इसीलिए 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
अगले सात दिन बिहार के लिए खतरे का दिन
मौसम विभाग की मानें तो अगले सात दिनों तक लगातार भारी बारिश होगी. दक्षिण और पश्चिम बिहार जैसे गया, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, उत्तर बिहार के जिले सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज और कटिहार में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. पूरे बिहार के लिए अगले सात दिन किसी बड़े खतरे से कम नहीं होंगे. आसमान से आफत बरसने वाली है.
मौसम विभाग ने साफ चेतावनी दी है कि भारी से अति भारी बारिश पूरे राज्य को अपनी चपेट में ले सकती है. आपदा विभाग के कंट्रोल रूम से लगातार नजर रखी जा रही है.
21 अगस्त के बाद मानसून होगा मजबूत
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार, 21 अगस्त के बाद मानसून फिर से सक्रिय होगा. इससे प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश होगी. खासकर उत्तर बिहार के जिले सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
वहीं दक्षिण और पश्चिम बिहार के इलाके जैसे रोहतास, औरंगाबाद, गया और कैमूर में भी गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश हो सकती है.
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
निचले इलाकों में पानी भरने की स्थिति बन सकती है. साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका है. खेतों और कच्चे मकानों को नुकसान हो सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बारिश के दौरान जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.
बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे और खुले मैदान में जाने से बचें. किसान फसलों की सुरक्षा के लिए जरूरी सावधानियां बरतें. वहीं, जिला प्रशासन ने आपात स्थिति के लिए नियंत्रण कक्षों को अलर्ट पर रखा है.
Also Read: Bathnaha Vidhaanasabha: जहां रुकी थी सीता की डोली, वहीं गूंजती है मिथिला की यादें

