22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिहार से चलने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों का रूट विस्तार, देखें पूरी लिस्ट

Bihar Train: यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए बिहार में चलने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों के रूट में विस्तार किया गया है. इस कड़ी में दानापुर से जोगबनी के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार आरा तक कर दिया गया है. वहीं, कैपिटल एक्सप्रेस और गरीब रथ का भी विस्तार आरा तक किया गया है.

Bihar Train: यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए बिहार में चलने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों के रूट में विस्तार किया गया है. इस कड़ी में दानापुर से जोगबनी के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार आरा तक कर दिया गया है. वहीं, कैपिटल एक्सप्रेस और गरीब रथ का भी विस्तार आरा तक किया गया है. जबकि बरौनी से अहमदाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन का विस्तार सहरसा तक हुआ है. इसके अलावा कोलकाता-पटना गरीब रथ और पुणे दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के ट्रेन नंबर में बदलाव किया गया है. जोगबनी-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस अब दानापुर के बजाय आरा जाया करेगी.

आरा-दानापुर-जोगबनी

13226 आरा-दानापुर-जोगबनी, आरा से सुबह 5.40 में खुलने के बाद 5.50 में कोईलवर, 6.05 में बिहटा, 6.50 में दानापुर, 7.15 में पाटलिपुत्र और 14.50 में जोगबनी पहुंच जाएगी. जबकि वापसी में यह ट्रेन अगले दिन 10:50 में जोगबनी से खुल कर 18.20 में पाटलिपुत्र, 19.10 में दानापुर, 19.35 में बिहटा, 19.50 में कोईलवर और 21 बजे दानापुर पहुंच जाएगी.

सहरसा-पाटलिपुत्र-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस

वहीं, 22351 और 22352 सहरसा-पाटलिपुत्र-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस का सहरसा तक विस्तार किया गया है. अब यह ट्रेन सहरसा से दानापुर होते हुए बेंगलुरु के लिए चलेगी.

राजेंद्र नगर न्यू जलपाईगुड़ी कैपिटल एक्सप्रेस

13245 और 13246 राजेंद्र नगर न्यू जलपाईगुड़ी कैपिटल एक्सप्रेस का विस्तार आरा तक किया गया है. पहले यह ट्रेन राजेंद्र नगर से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलती थी, लेकिन अब आरा से राजेंद्र नगर होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी जाएगी. 13247 और 13248 राजेंद्र नगर कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस का भी विस्तार आरा तक किया गया है. बता दें कि यह ट्रेन पहले राजेंद्र नगर से कामाख्या के बीच चलती थी, जो अब आरा से राजेंद्र नगर होते हुए कामाख्या के बीच आवागमन करेंगी.

कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस

12359 और 12360 कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस का विस्तार आरा तक कर दिया गया है. साथ ही इस ट्रेन के नंबर में भी बदलाव किया गया है. कोलकाता-पटना-आरा गरीब रथ एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर 13127 और 13128 कर दिया गया है.

अमृतसर सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस

14603 और 14604 अमृतसर सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस का विस्तार नरकटियागंज तक हुआ है. अब यह ट्रेन नरकटियागंज से खुलेगी और सहरसा होते हुए अमृतसर तक आवागमन करेगी. 12149 और 12150 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का विस्तार सुपौल तक हुआ है. साथ ही ट्रेन नंबर में भी बदलाव किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दानापुर राजगीर एक्सप्रेस

वहीं, सुपौल से दानापुर होते हुए पुणे तक जाने वाली ट्रेन का नंबर 11401 और 11402 कर दिया गया है. 13233 और 13234 दानापुर राजगीर एक्सप्रेस का विस्तार कोडरमा तक कर दिया गया है. यह ट्रेन अब कोडरमा से राजगीर होते हुए दानापुर तक चलेगी. 19483 और 19484 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस का विस्तार सहरसा तक हुआ है. अब यह ट्रेन सहरसा से बरौनी होते हुए अहमदाबाद के बीच आवागमन करेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election : आज प्रभात खबर के संवाद में शामिल होंगे देश के दिग्गज नेता, होगी बिहार के सपनों की बात

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel