21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train: बिहार में टला रेल हादसा, घंटो रुकी ट्रेन सेवा

Bihar Train: बिहार के पटना और दानापुर रेल मंडल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. जिनकारी मिली है कि यहां एक बड़ा रेल हादसा टल गया है. दरअसल, दानापुर यार्ड में ट्रेन पटरी से उतर गई जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

Bihar Train: बिहार के पटना और दानापुर रेल मंडल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. जिनकारी मिली है कि यहां एक बड़ा रेल हादसा टल गया है. दरअसल, दानापुर यार्ड में ट्रेन पटरी से उतर गई जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसकी जानकारी मिलते ही आनन फानन में रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

दानापुर यार्ड में टला ट्रेन हादसा

जानकारी के मुताबिक, दानापुर यार्ड में यह ट्रेन हादसा टला है. शनिवार को दानापुर यार्ड में ट्रेन पटरी से उतर गई इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि इस घटना में जान-माल का  कोई नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल इस मामले को लेकर रेलवे के अधिकारी ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को वापस पटरी पर लाया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

घटना की जांच जारी

घटना के तुरंत बाद रेल प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है. रेलवे का कहना है कि हादसे के सही कारणों का पता जांच रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. बता दें कि बीते 20 दिनों में दानापुर स्टेशन के पास यह तीसरी घटना है, जिसके बाद रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस स्टेशन पर होगा पूजा स्पेशल ट्रेन का टहराव, 4 सितंबर से 15 नवंबर तक लगाएगी फेरे

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel