17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटकों को अब Patna Airport पर ही मिलेगी बिहार पर्यटन की जानकारी, नीतीश सरकार के मंत्री का ऐलान

Bihar tourism places: मंत्री ने कहा कि पटना के होटलों में ठहरने वाले पर्यटकों को पर्यटन स्थल पर आने जाने की सुविधा हेतु गाड़ी उपलब्ध रहेगी. पटना शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल पर घूमने के बाद संध्या में भव्य गंगा आरती देखने की व्यवस्था की जा रही है

बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने गुरुवार को सहयोग कार्यक्रम में कहा कि बाल्मिकीनगर में कन्वेन्शन सेंटर की घोषणा से व्यवसायी एवं पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी. पटना हवाईअड्डा पर पर्यटकों की सुविधा के लिए भिन्न–भिन्न जगहों पर मार्का लगाये जायेगें. इससे पर्यटकों को बिहार के पर्यटन स्थल के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सकेगी

मंत्री ने कहा कि पटना के होटलों में ठहरने वाले पर्यटकों को पर्यटन स्थल पर आने जाने की सुविधा हेतु गाड़ी उपलब्ध रहेगी. पटना शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल पर घूमने के बाद संध्या में भव्य गंगा आरती देखने की व्यवस्था की जा रही है. गंगा आरती को पुन: शुरू करने के लिए विभाग ने स्थानीय प्रशासन को समुचित व्यवस्था करने को कहा है.

गया में भगवान बुद्ध की लगेगी भव्य व उंची प्रतिमा- पर्यटन मंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण बंद हुए पर्यटक स्थलों को फिर से प्रारंभ करने के आदेश दिये गये हैं. राज्य सरकार पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित है. बाल्मिकीनगर पर्यटक क्षेत्र को विकसित किया जायेगा साथ ही गया में भगवान बुद्ध की भव्य व ऊंची प्रतिमा स्थापित की जायेगी.

Also Read: खुशखबरी! लॉकडाउन के बाद यूपी से बिहार के के इन जिलों के लिए शुरू हुई बस सर्विस, जानें किराया और Time Table

सहयोग कार्यक्रम में गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि गन्ना से इथनॉल बनाने के लिए विभाग पूरी तरह से तत्पर है. बिहार सरकार का गन्ना उद्योग एवं उद्योग विभाग इस कार्य में पूरे मनोयोग से लगी हुई है. जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम दिखेंगे . गन्ना से जुड़े किसानों को बंद पड़े चीनी मिलों के स्क्रेप को बेचकर किसानों एवं मजदूरों के बकाये को भुगतान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें