10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इन शिक्षकों का ट्रांसफर-पोस्टिंग ऑर्डर आने वाला है, तीन दिन के अंदर होगा तबादला…

Bihar Teacher Transfer: बिहार के शिक्षकों का तबादला हो रहा है. जल्द ही अगला ऑर्डर भी आने वाला है. इस बार किन शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाना है इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बता दी है. जल्द ही ऑर्डर जारी हो जाएगा.

Bihar Teacher Transfer: बिहार में सरकारी स्कूल के शिक्षकों का तबादला हो रहा है. चरणबद्ध तरीके से टीचर के ट्रांसफर किए गए जा रहे हैं. जिन शिक्षकों ने तबादले का आवेदन दिया है उन्हें सहूलियत दी जा रही है. प्रधान शिक्षकों को भी जिला आवंटित किया जा रहा है. इस बीच शिक्षा विभाग से जानकारी मिली है कि दो से तीन दिन के अंदर फिर से शिक्षकों का तबादला किया जाना है. इस बार किन शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग होगी इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने दी है.

पहले इन शिक्षकों का होगा तबादला…

बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि बिहार के सरकारी शिक्षकों का तबादला अभी तक छह चरणों में हो चुका है. जो शिक्षक अभी छूटे हुए हैं उनका भी ट्रांसफर किया जाएगा. पहले दूरी के आधार पर महिला शिक्षकों का तबादला होगा. एसीएस ने बताया कि अभी पहले सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का ट्रांसफर होना है. दो से तीन दिनों के अंदर ही ये तबादले हो जाएंगे और ऑर्डर जारी हो जाएगा.

सक्षमता पास शिक्षकों के बाद इनका होगा तबादला…

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सक्षमता पास शिक्षकों के तबादले के बाद BPSC TRE-1 और TRE-2 से पास महिला शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा. जल्द ही ये प्रक्रिया भी होगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel